अचार संहिता ही तबादलों का दौर शुरू, देहरादून तहसीलदार सदर का यहां हुआ ट्रांसफर

देहरादून के तहसीलदार सदर को देहरादून जिले से हटाते हुए टिहरी ट्रांसफर किया गया है, जबकि टिहरी के तहसीलदार विकास अवस्थी को देहरादून लाया गया है।

Share

उत्तराखंड में आचार संहिता हटते ही अधिकारियों के स्थानांतरण का दौर जारी हो गया है। तहसीलदारों के स्थानांतरण के आदेश जारी किये गए हैं। Dehradun tehsildar transfer देहरादून के तहसीलदार सदर को देहरादून जिले से हटाते हुए टिहरी ट्रांसफर किया गया है, जबकि टिहरी के तहसीलदार विकास अवस्थी को देहरादून लाया गया है। तबादले का यह आदेश गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने जारी किया है। तबादला आदेश में इस बदलाव की वजह राजकीय कार्यहित/ प्रशासनिक आधार बताया गया है। जिले के अधिकारी भी इस बात को लेकर हैरान थे कि ऐसे अचानक आचार संहिता हटते ही तहसीलदार सदर का तबादला क्यों कर दिया गया, जबकि जिला स्तर पर उनकी कोई गंभीर शिकायत का कोई प्रकरण संज्ञान में नहीं है। आपको बताते चलें कि इससे पहले देहरादून के एडीएम राम जी शरण शर्मा का हटना फिर सस्पेंशन भी खासा सुर्खियो में रहा है। जिस पर सीधा निर्वाचन आयोग स्तर से कार्रवाई हुई थी।