Uttarakhand Weather: चारधाम में थोड़ी राहत के आसार, दून समेत सात जिलों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के सात जिलों में हल्की बारिश और गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की आशंका जताई है।

Share

उत्तराखंड में गर्मी अपने भीषण तेवर दिखा रही है। मैदानी क्षेत्रों में पारा तेजी से बढ़ रहा है। भीसण गर्मी के बीच राहत की खबर आ रही है। Uttarakhand Weather Update 17 May मौसम विभाग ने उत्तराखंड के सात जिलों में हल्की बारिश और गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की आशंका जताई है। मौसम विभाग ने इस दौरान पहाड़ी जिलों में कम से कम सफर करने की सलाह दी है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की तरफ से जारी की गई एडवाजरी के मुताबिक उत्तराखंड के पौड़ी, देहरादून, चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, टिहरी, बागेश्वर और चंपावत में कही पर गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है। केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार इन जिलों में बिजली भी चमक सकती है। हालांकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।

मौसम विभाग ने इस दौरान लोगों को सलाह दी है कि वो सावधानी पूर्व मौसम को देखकर ही पहाड़ी इलाकों में सफर करे। यदि पहाड़ में मौसम खराब हो तो सुरक्षित स्थानों पर रूक जाए। आंधी-तूफान के दौरान पेड़ों के नीचे बिल्कुल न खड़े हो और नहीं ऐसी जगहों पर अपनी गाड़ी पार्क करे। इसके अलावा चारधाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्री अपने साथ बरसाती और छाता जरूर रखें। क्योंकि चारधाम में कभी मौसम बदल सकता है। वहीं इस बारिश के बाद तापमान में भी थोड़ी कमी दर्ज की जाएगी, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी चारधाम श्रद्धालुओं के अपील की है कि स्वास्थ्य परीक्षण और मौसम संबंधित जानकारी लेने के बाद ही अपनी यात्रा को प्रारंभ करें।