देहरादून रफ्तार का कहर: नशे में धुत युवक ने तीन लोगों को रौंदा, महिला की मौके पर ही मौत

देहरादून में तेज रफ्तार कार ने तीन लोगों को टक्कर मार दी। जिसमें एक महिला की मौके पर ही जान चली गई।

Share

उत्तराखंड में लगातार सड़क हादसे बढ़ते ही जा रहे है और लोग असमय ही मौत के मुंह में समा रहे हैं। इसी बीच हादसे की खबर देहरादून से आ रही है। Woman Died Car Hit in Doiwala हरिद्वार से डोईवाला की ओर आ रही तेज रफ्तार कार ने तीन लोगों को टक्कर मार दी। पहले एक महिला को टक्कर मारी, फिर पीआरडी के जवान को छिद्दरवाला में टक्कर मारी। उसके बाद कार को चालक ने डोईवाला की ओर दौड़ा दिया। जहां लालतप्पड़ में शेरगढ़ रोड पर एक महिला को रौंद दिया। जिसमें शेरगढ़ की एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, हरिद्वार की ओर से आ रही इस कार ने पहले छिद्दरवाला के पास दो लोगों को टक्कर मारी। जिसमें एक पीआरडी जवान और एक महिला को टक्कर मारी और डोईवाला की ओर कार भगा दी।

जब यह कार लालतप्पड़ के पास पहुंची तो चालक ने कार को शेरगढ़ की ओर मोड़ दिया। जिसके बाद गुरुद्वारे के पास खेत से आ रही एक महिला को भी रौंद डाला। जहां महिला की मौके पर ही मौत हो गई। शेरगढ़ गांव की कुसुम देवी पत्नी रामदयाल (उम्र 58 वर्ष) को रौंद दिया। जिसकी मौके पर ही जान चली गई। वहीं, परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने पर डोईवाला कोतवाली में तहरीर दी है। वहीं, डोईवाला कोतवाल प्रभारी विनोद गुसाईं ने बताया कि छिद्दरवाला में जिन दो लोगों को टक्कर मारी थी, वो सभी लोग ठीक हैं, लेकिन शेरगढ़ निवासी एक महिला की टक्कर के बाद मौत हो गई। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला पंजीकृत कर गिरफ्तार कर लिया गया है।