राजधानी देहरादून में डॉटर्स डे (22 सितंबर) के दिन दून अस्पताल में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। यहां इमरजेंसी हाउस के पीछे बने नए भवन के टॉयलेट की सीट में नवजात का शव बरामद हुआ। Security Arrangements Doon Hospital सूचना मिलते ही पुलिस और अस्पताल के कर्मियों ने सीट को तोड़कर शव को बाहर निकाला। नवजात को अस्पताल में किसने फेंका, इसको लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि हॉस्पिटल के बाथरुम में नवजात शिशु का शव कौन रखकर गया है। वहीं इस मामले के सामने आने के बाद देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने मंगलवार 24 सितंबर को दून मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल का निरीक्षण किया और वहां की सुरक्षा व्यवस्थाओं को जांचा।
निरीक्षण के दौरान द्वारा एसएसपी देहरादून ने अस्पताल परिसर का भ्रमण कर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरो का जायजा लिया तो अस्पताल परिसर में सीसीटीवी की संख्या काफी कम पाई गई। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरों के ऑब्जरवेशन रूम में भी कमियां मिली और ऑब्जरवेशन रूम में सीसीटीवी की मॉनिटरिंग के लिए कोई मौजूद नहीं मिला। एसएसपी अजय सिंह ने दून हॉस्पिटल प्रबंधन को चिकित्सालय के हर भाग में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरों के 24 घंटे ऑब्जरवेशन करने के लिए पत्राचार किया। वहीं सीसीटीवी के ऑब्जरवेशन रूम को इमरजेंसी के सामने बनी पुलिस चौकी में स्थापित किये जाने का सुझाव दिया। जिससे सीसीटीवी कैमरों की लगातार मॉनिटरिंग कर ऑब्जरवेशन किया जा सके।