उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में आज कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार देहरादून सहित सात जिलों में हल्की से हल्की बारिश हो सकती है, जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। Uttarakhand Weather Update 19 February मौसम विभाग के अनुसार गढ़वाल मंडल में उत्तरकाशी जिले में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश होगी। यही हाल चमोली, रुद्रप्रयाग और देहरादून जिलों का भी होगा। उधर कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में बहुत हल्की से हल्की बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। ऐसे में इन जिलों के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।
मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की सक्रियता के चलते 19 और 20 फरवरी को उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश हो सकती है। पिछले हफ्ते हुए मौसम परिवर्तन के बाद राज्य के अधिकतर हिस्सों में ठंडक बढ़ गई थी। एक बार फिर मौसम विभाग ने ज्यादातर पर्वतीय जिलों के लिए बारिश की संभावना जताई है। ऐसे में इन जिलों के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। दरअसल उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में हल्की बारिश में भी लैंडस्लाइड का खतरा रहता है। जरा सी बारिश में पहाड़ियां दरक जाती हैं। स्थानीय लोगों को भी आस है कि बारिश के चलते फिर से ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल सकती है, जिससे इन इलाकों में पर्यटकों की चहलकदमी फिर से बढ़ेगी।