लोकसभा चुनाव से दो दिन पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, पत्नी संग बीजेपी में शामिल हुए प्रदीप तिवाड़ी

लोकसभा चुनाव के बीच उत्तराखंड कांग्रेस के महासचिव प्रदीप तिवाड़ी ने बीजेपी से इस्तीफा दे कर पत्नी संग भाजपा का दामन थाम लिया है।

Share

उत्तराखंड में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है. पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट पर ये झटका कांग्रेस को बहुत भारी पड़ सकता है। Pradeep Tiwari Join Bjp लोकसभा चुनाव के बीच उत्तराखंड कांग्रेस के महासचिव प्रदीप तिवाड़ी ने बीजेपी से इस्तीफा दे कर पत्नी संग भाजपा का दामन थाम लिया है। प्रदीप तिवाड़ी ने कल ही हाथ का साथ छोड़ा था, और आज पत्नी पूनम तिवाड़ी के साथ बीजेपी ज्वाइन कर ली है। कांग्रेस और गढ़वाल लोकसभा सीट से पार्टी के प्रत्याशी गणेश गोदियाल के लिए ये बड़ा झटका इसीलिए भी माना जा रहा है, क्योंकि प्रदीप तिवाड़ी की गिनती गणेश गोदियाल के करीबी नेताओं में होती है। गढ़वाल लोकसभा सीट पर प्रदीप तिवाड़ी कांग्रेस का एक बड़ा चेहरा थे। प्रदीप तिवाड़ी की युवाओं पर अच्छी पकड़ मानी जाती है। इसके अलावा प्रदीप तिवाड़ी की पत्नी पूनम तिवाड़ी श्रीनगर गढ़वाल नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष भी रह चुकी हैं और महिलाओं में उनकी अच्छी खासी पैठ है।