देहरादून के युवा इनोवा हादसे से सबक नहीं ले रहे। देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर एक बड़ा हादसा टल गया। थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत बीते देर रात मोहकमपुर फ्लाईओवर के पास कार और बाइक की जबरदस्त टक्कर हो गई। Car And Bike Collision In Dehradun टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल कार सवार तीन युवकों और बाइक सवार को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। जहां चारों युवकों का इलाज चल रहा है। नेहरू कॉलोनी थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम के जरिए मिली सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। देखा तो एक कार और बाइक मौके पर क्षतिग्रस्त थी। बाइक सवार सड़क पर घायल मिला और कार में घायल तीन लोग फंसे हुए थे। सभी को एंबुलेंस के जरिए पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
घायलों की पहचान बाइक सवार किरन मगर निवासी शिवनगर, नेहरू कॉलोनी और कार सवार क्षितिज रावत पुत्र दिनकर रावत निवासी नकरौंदा हर्रावाला, महेश पाल निवासी मियांवाला और सौरव यादव निवासी शिवपुरम कॉलोनी नेहरू कॉलोनी के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक हादसा स्थल के आसपास मौजूद मिले लोगों से पूछताछ में पता लगा कि हाईवे पर हरिद्वार की ओर से कार तेज रफ्तार में आ रही थी। कार मोहकमपुर फ्लाईओवर सर्विस लेन से नीचे उतरी तो सर्विस लेन से बुलेट बाइक सवार हाईवे पर आया। इस दौरान कार ने बाइक में पीछे से टक्कर मारी। चालक कार को नहीं रोक पाया। दायीं ओर सड़क किनारे डिवाइडर पर चढ़ने के बाद कार बिजली पोल से टकराने के बाद रुकी। इस दौरान कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।