उत्तराखंड उपचुनाव: बद्रीनाथ और मंगलौर सीट पर भाजपा प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, CM Dhami रहे मौजूद

उत्तराखंड की मंगलौर व बदरीनाथ सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर चुनावी मैदान सज चुका है। बदरीनाथ और मंगलौर सीटों के उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशियों ने गुरुवार को नामांकन दाखिल किया।

Share

विधानसभा की बदरीनाथ और मंगलौर सीटों के उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशियों ने गुरुवार को नामांकन दाखिल किया। Uttarakhand By Election 2024 भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना ने आज मंगलौर विधानसभा सीट उपचुनाव के लिए नामांकन से पहले रोड शो निकाला। उनके रोड शो में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत शामिल रहे। रोड शो के बाद भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना नामांकन करने पहुंचे। इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को चमोली के गोपेश्वर पहुंचे, जहां भाजपा नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। मुख्यमंत्री धामी गोपेश्वर में बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव के तहत भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी के नामांकन कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद सीएम धामी ने एक जनसभा को संबोधित किया। जनसभा में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

 

सीएम धामी ने बस स्टैंड गोपेश्वर में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि, एक तरफ हमारी सरकार राज्य को भारत में सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए काम कर रही है और दूसरी तरफ हमारी विपक्षी पार्टी कांग्रेस है, जिसका एकमात्र उद्देश्य ‘मैं और मेरा परिवार’ है। उन्हें केवल अपने और अपने परिवार के कल्याण के लिए चुनाव जीतना है। उनका जनकल्याण के कार्यों से कोई लेना-देना नहीं है। आपने देखा होगा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के झूठ और पाखंड का पर्दाफाश हो गया था। लेकिन अब उन्होंने झूठे भ्रम फैलाने शुरू कर दिए हैं। उन्होंने कहा, हर कोई जानता है कि इस चुनाव में किसने जीत हासिल की है। कौन प्रधानमंत्री बना है। लेकिन इसमें भी कांग्रेस अपने किराये के लोगों के जरिए झूठ फैलाने की कोशिश कर रही है। वहीं, केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि, हमारी डबल इंजन सरकार द्वारा बदरीनाथ धाम को 400 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से मास्टर प्लान के अंतर्गत विकसित किया जा रहा है।