जून को अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आदि कैलाश पार्वती कुंड में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। International yoga day धामी सरकार इस बार योग दिवस का आगाज आदि कैलाश से कर रही है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सीएम धामी पिथौरागढ़ पहुंच गए हैं। इस बीच सीएम धामी ने गुंजी गांव पहुंचकर सेना, ITBP व बॉर्डर रोड आर्गेनाइजेशन के अधिकारियों के साथ बैठक की। अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस को धूमधाम के साथ मनाने के लिए धामी सरकार ने तैयारियां पूरी कर ली है। सीएम धामी आदि कैलाश में योगा करेंगे। इसके अलावा प्रभारी मंत्री सभी जनपदों में योग कार्यक्रमों का हिस्सा बनेंगे जबकि विधायक अपने-अपने क्षेत्र में योग कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को सांय गुंजी में आयुक्त कुमांऊ, जिलाधिकारी पिथौरागढ़ के साथ सेना, आई.टी.बी.पी. तथा बॉर्डर रोड आर्गेनाइजेशन एवं अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ सीमांत क्षेत्र विकास से जुडे विषयों के साथ ही क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की और सीमांत क्षेत्र विकास से संबंधित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि हमारे सीमान्त क्षेत्रवासी भी हमारी सीमाओं के प्रहरी है। उन्होंने क्षेत्र के निवासियों की समस्याओं के निराकरण के निर्देश देते हुये अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने को कहा। इससे पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के गुंजी पहुंचने पर प्रशासन, सेना, आई.टी.बी.पी. व बॉर्डर रोड आर्गेनाइजेशन के अधिकारियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया।