उत्तराखंड: शादी से लौट रहे भाइयों की कार खाई में गिरी, एक की मौत..दूसरा गंभीर घायल

टिहरी जिले में नैनबाग-थत्यूड़ अलमस मोटर मार्ग पर कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। कार दुर्घटना में एक भाई की मौत हो गई और दूसरा भाई घायल हो गया।

Share

उत्तराखंड में लगातार सड़क हादसे बढ़ते ही जा रहे है और लोग असमय ही मौत के मुंह में समा रहे हैं। इसी बीच हादसे की खबर टिहरी से आ रही है। Tehri Car Accident टिहरी जिले के नैनबाग-थत्यूड़ अलमस मोटर मार्ग पर थत्यूड़ के समीप अचानक कार नियंत्रण होकर खाई में जा गिरी। कार में दो सगे भाई सवार थे। जिसमे एक की सीएचसी थत्यूड़ में उपाचार के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरा भाई घायल हो गया है। जानकारी के अनुसार, देर रात कार में सवार लोग ग्राम ललोटना में एक विवाह समारोह में शामिल होकर अपने निवास नौघर गांव लौट रहे थे।

थत्यूड-मसूरी-देहरादून मोटर मार्ग पर थत्यूड़ से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर पावर हाउस के पास एक कार (UK09A2651) अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।वाहन में चालक गंभीर सिंह (53) व महावीर सिंह (48) वर्ष पुत्र सबल सिंह निवासी ग्राम नौधर, धनोल्टी, टिहरी गढ़वाल सवार थे। घटना की सूचना मिलने पर थत्यूड़ थाना पुलिस व स्थानीय जनता मौके पर पंहुचे और दोनों घायलों को खाई से निकालकर 108 की मदद से सीएचसी थत्यूड़ उपचार के लिए ले गए। जहा महावीर सिंह की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक महावीर दुबई में होटल में नौकरी करता था, जो एक सप्ताह पहले ही गांव आया था। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। वाहन गंभीर सिंह चला रहा था।