उत्तराखंड निकाय चुनाव परिणाम: चंपावत में चारों सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी की जीत, कांग्रेस को बड़ा झटका

Share

चंपावत जिले की चारों नगर निकाय की जनता द्वारा बीजेपी और मुख्यमंत्री पर अपना पूर्ण भरोसा जताया और चारों नगर निकाय क्षेत्र की सीट माननीय मुख्यमंत्री धामी की झोली में डालकर आदर्श चंपावत की परिकल्पना को साकार करने के लिए क्षेत्र अपनी मोहर लगा दी। Champawat Nikay Chunav Result चंपावत नगर पालिका परिषद में भाजपा प्रत्याशी प्रेमा पांडे ने 91 वोटों से जीत हासिल की है। भाजपा प्रत्याशी प्रेमा पांडे को निर्दलीय प्रत्याशी ममता वर्मा ने कड़ी टक्कर दी थी। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी नीमा कठायत तीसरे पायदान पर रहीं। वहीं, अगर बात नगर पालिका परिषद लोहाघाट की करें, तो भाजपा प्रत्याशी गोविंद वर्मा ने जीत हासिल की है।

गोविंद वर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी रंजीत अधिकारी को हराया है। नगर पंचायत बनबसा में भाजपा प्रत्याशी रेखा देवी ने 75 वोटों से जीत हासिल की है। रेखा देवी ने 1,603 वोट प्राप्त किए हैं, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी बिजेंद्र कुमार को 1,528 वोट मिलें हैं। बता दें कि चंपावत जिले में कुल 4 नगर निकाय हैं। जिसमें नगर पालिका परिषद टनकपुर में 70.74 फीसदी, नगर पालिका परिषद चंपावत में 64.31 फीसदी, नगर पालिका परिषद लोहाघाट में 64.69 फीसदी और नगर पंचायत बनबसा में 75.41 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया है।