उत्तराखंड में शनिवार को हुई बारिश-बर्फबारी का असर दूसरे दिन भी दिखा। सर्द हवाएं चलने से पहाड़ से लेकर मैदान तक सर्द हवाओं ने ठंड बढ़ाई। Uttarakhand Weather Today 17 Feb वहीं मौसम विभाग ने आज फिर कुछ जिलों में बारिश की संभावना जताई है। जिससे ठंड में इजाफा देखने को मिल सकता है। उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में एक बार फिर हल्की से हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा कि आने वाले कुछ दिनों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। वहीं देहरादून में आंशिक रूप से बादल नजर आएंगे, हालांकि मौसम साफ रहेगा। रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ धाम और आसपास के क्षेत्रों में बर्फबारी देखने को मिली। लेकिन यहां बर्फ ज्यादा देर तक टिक नहीं सकी।
पर्यटक स्थल के रूप में प्रसिद्ध औली में भी जमकर बर्फबारी हुई, जिससे यहां का नजारा खूबसूरत बन गया। तीन दिन से हल्की बर्फबारी और बारिश का असर तापमान में भी देखने को मिला। हालांकि रविवार को राज्य के अधिकांश इलाकों में मौसम शुष्क बना रहा। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 20 फरवरी को एक बार फिर प्रदेश में मौसम बदलने के आसार हैं। हालांकि इससे पहले मौसम शुष्क रहेगा। रविवार के आंकड़ों पर नजर डाले तो दून में दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री इजाफे के साथ 25.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। जबकि रात का न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कमी के साथ 8.6 डिग्री रहा।