राज्य में मानव वन्यजीव संघर्ष के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। वर्तमान स्थिति यह है कि आए दिन जंगली जानवर इंसानों पर हमला कर रहे हैं। इस बीच उत्तरकाशी जिले के पुरोला भद्राली गांव में खेतों में काम कर रहे तीन लोगों पर जंगली सुअर ने हमला कर दिया। बुरी तरह घायल तीनों लोगों को ग्रामीणों उप जिलाचिकित्सालय पुरोला लाए। यहां पर गंभीर घायल शान्ति राम (52) पुत्र गन्दरू लाल को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया गया है। जबकि दो अन्य सामान्य घायल प्रदीप (28) पुत्र नोन्यालु व तनिष (18) पुत्र जगजीवन को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। जंगली सुअर के हमले के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन जंगली जानवर खेतों में नुकसान करते है, अब तो आए दिन हमला भी करने लगे है।