भाजपा के नेताओं का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, गाय पर लगाया पोस्टर ‘मुझे हरीश रावत से बचाओ’

भाजपा के पूर्व विधायक इस वीडियो में ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि गाय माता हमसे कह रही है कि हमें हरीश रावत से बचाओ। हरिद्वार में गाय की सुरक्षा को लेकर बीते दिनों से सियासत गरमाई हुई है।

Share

उत्तराखंड की सियासत में इन दिनों गाय के मुद्दे पर जमकर राजनीति हो रही है। इस बीच हरिद्वार का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। Video of BJP leaders goes viral वीडियो में गाय पर पोस्टर लगाकर भाजपा के पूर्व विधायक और नेता अनोखा मैसेज देने की कोशिश कर रहे हैं। पोस्टर पर लिखा है मुझे हरीश रावत से बचाओ। भाजपा के पूर्व विधायक इस वीडियो में ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि गाय माता हमसे कह रही है कि हमें हरीश रावत से बचाओ। हरिद्वार में गाय की सुरक्षा को लेकर बीते दिनों से सियासत गरमाई हुई है। बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने इस प्रकरण में हरीश रावत को घेरा हुआ है। इस बीच लक्सर में भाजपा दिग्गजों का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद समेत लक्सर के पूर्व विधायक संजय गुप्ता और भाजपा के कई वरिष्ठ नेता नजर आ रहे हैं।

वायरल वीडियो में एक गाय पर पोस्टर लगाकर सभी संबोधित कर रहे हैं कि हरीश रावत से मुझे बचाओ। नेताओं के मुताबिक गाय भाजपा वालों को पुकारकर हरीश रावत से खुद को बचाने की गुहार लगा रही है। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में बीते दिनों गोकशी के आरोपी ने पुलिस से बचने के लिए तालाब में कूदकर जान दे दी थी। इस मामले को लेकर कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने हंगामा किया था। कांग्रेस का आरोप है कि युवक ने जान नहीं दी, बल्कि पुलिस ने उसकी हत्या की है। इस मामलों को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने विरोध-प्रदर्शन करते हुए सीबीआई जांच की मांग की थी। इस मामले पर बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कांग्रेस को गोकशी का समर्थक और उनके आरोपियों का संरक्षण देने वाली पार्टी बताया है। इसी मामले से इस वीडियो को जोड़ते हुए बताया गया है।