उत्तराखंड की पहली महिला ब्यूरोक्रेसी बॉस IAS राधा रतूड़ी ने पदभार किया ग्रहण, गिनाईं प्राथमिकताएं

राधा रतूड़ी को मुख्य सचिव बनाये जाने को लेकर कार्मिक विभाग ने आज सुबह आदेश जारी कर दिया था जिसके बाद राधा रतूड़ी ने मुख्य सचिव पदभार ग्रहण कर लिया है।

Share

आईएएस राधा रतूड़ी उत्तराखंड की अगली मुख्य सचिव बन गई है। राधा रतूड़ी को मुख्य सचिव बनाये जाने को लेकर कार्मिक विभाग ने आज सुबह आदेश जारी कर दिया था जिसके बाद राधा रतूड़ी ने मुख्य सचिव पदभार ग्रहण कर लिया है। Radha Raturi Chief Secretary बता दें कि उत्तराखंड के वर्तमान मुख्य सचिव एसएस संधू आज रिटायर हो गए है। इस समय देश में केवल तीन महिला मुख्य सचिव हैं। आईएएस राधा रतूड़ी इस कड़ी में चौथी महिला होंगी, जो ब्यूरोक्रेसी की बॉस बनेंगी. वहीं, तेलंगाना में अबतक सबसे अधिक महिला मुख्य सचिव हुई हैं। राधा रतूड़ी 1988 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। वो फिलहाल शासन में अपर मुख्य सचिव की जिम्मेदारी देख रही थी।

राधा रतूड़ी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की करीबी अफसरों में गिनी जाती हैं। राधा रतूड़ी उत्तराखंड कई बड़ी जिम्मेदारियां संभल चुकी हैं। वो कई जिलों की जिलाधिकारी रही। महिला एवं सशक्तिकरण विभाग में राधा रतूड़ी ने लंबे समय तक काम किया। नई मुख्य सचिव रतूड़ी ने मीडिया से बातचीत में अपनी प्राथमिकताएं बताई। उन्होंने कहा कि इस समय सरकार की प्राथमिकता यूसीसी को लागू करना है। हमारा पूरा फोकस उस पर रहेगा। यूसीसी के लिए बनी एक्सपर्ट कमेटी दो फरवरी को अपनी रिपोर्ट सीएम को सौंपेगी। तीन फरवरी को रिपोर्ट कैबिनेट के सामने रखी जाएगी। पांच से आठ फरवरी तक राज्य विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा, जहां यूसीसी बिल पारित किया जाएगा