उत्तराखंड में तीन दिन से ‘वायरस’ ने ठप किया सरकारी कामकाज, CM धामी ने बुलाई हाई लेवल बैठक

मुख्यमंत्री हेल्पलाइन समेत तमाम एप्लीकेशन और ई ऑफिस के काम अभी तक ठप पड़े हैं। राजस्थान से दौरे से वापस लौटते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्टेट डाटा सेंटर की सभी सेवाएं अस्थायी रूप से बाधित होने पर कड़ी नाराजगी वक्त की है।

Share

उत्तराखंड में बड़ा साइबर हमला से सरकारी कामकाज ठप रहा। जिसके बाद उत्तराखंड आईटी डिपार्टमेंट के एक्सपर्ट और केंद्रीय एजेंसी से जुड़े एक्सपर्ट भी सिस्टम में आए वायरस को लेकर जांच में जुटे रहे। Cyber Attack in Uttarakhand मुख्यमंत्री हेल्पलाइन समेत तमाम एप्लीकेशन और ई ऑफिस के काम अभी तक ठप पड़े हैं। राजस्थान से दौरे से वापस लौटते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्टेट डाटा सेंटर की सभी सेवाएं अस्थायी रूप से बाधित होने पर कड़ी नाराजगी वक्त की है। मुख्यमंत्री ने इसपर शाम 5:30 बजे एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। मुख्यमंत्री ने स्टेट डाटा सेंटर, SWAN, एनआईसी, आई.टी.डी.ए से संबंधित सभी अधिकारियों विशेषज्ञों पुलिस विभाग एवं शासन के उच्च अधिकारियों को तलब किया है।

बताया जा रहा है कि आईटीडीए को सरकारी सर्वर में वायरस आने की जानकारी मिली थी। इसके बाद सुरक्षा की दृष्टि से राज्य के ई ऑफिस से जुड़े सभी एप्लीकेशंस को बंद कर दिया गया। प्रदेश में पूरा सिस्टम स्वान नेटवर्क से जुड़ा हुआ है। जब इस नेटवर्क को डाउन किया गया, तो राज्य भर में सभी ऑनलाइन काम पूरी तरह से रुक गए। इससे किसी भी तरह के सरकारी कामकाज जो आनलाइन किए जाते हैं, वे नहीं हो पा रहे हैं। जिससे लोग परेशान हो रहे हैं। शासन स्तर से इसकी जांच शुरू हो गई है कि वायरस कहां से आया। हालांकि इस पर भी काम हो रहा है कि ये साइबर अटैक है या कुछ और। शासन स्तर से इसे ठीक करने में टीमें जुटी हैं।