Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड के अधिकतर जिलों में सुबह से ही बादलों का प्रभाव गहराया हुआ है। कभी तेज तो कभी हल्की बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग की ओर से सुबह 9 बजे तक बादलों का असर कई स्थानों पर दिखने की संभावना जताई है। सुबह से हो रही बारिश के कारण दिन में लोगों को गर्मी और उमस जैसी स्थिति का सामना कम करना पड़ेगा। उत्तराखंड में देहरादून के साथ-साथ हरिद्वार, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, रानीखेत, उत्तरकाशी से भटवारी तक हल्की से मध्यम बारिश का असर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने हरिद्वार में भारी बारिश की संभावना जताई है। सुबह से ही शहर में हल्की बारिश का असर दिख रहा है। 3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती हवा लोगों को राहत दे रही है। शहर में 9 बजे के बाद बारिश थमने के आसार हैं। दोपहर बाद फिर बारिश हो सकती है।
वही, केदारनाथ में सुबह से हो रही बूंदाबांदी और 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती हवा ने लोगों को ठिठुरा दिया है। दिन भर केदार धाम और आसपास के इलाकों में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। भारी बारिश के बीच केदारनगरी में अधिकतम तापमान 15 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है। देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश में आने वाले दो से तीन दिनों यानि 17 सितंबर तक मौसम बदला रहेगा। उत्तराखंड सरकार ने सभी जिला अधिकारियों को चौकन्ना रहने के लिए कहा है। राज्य में मानसून सत्र समाप्त होने को लेकर सरकार ने भी राहत की सांस ली है क्योंकि लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से प्रदेश की 100 से ज्यादा सड़कें बंद पड़ी हैं। कई इलाकों में अभी भी बिजली पानी का संकट बना हुआ है।