उत्तराखंड में बदलने वाला है मौसम का मिजाज, पहाड़ में तेज हवा चलने का अलर्ट

Share

उत्तराखंड में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। वहीं मौसम विभाग ने आज फिर प्रदेश के पहाड़ी जिलों में बारिश की संभावना जताई है। Uttarakhand Weather Today देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने कहा कि इन दिनों राज्य के अधिकांश जिलों का मौसम शुष्क रहने के चलते इनके तापमान में इजाफा देखा जा रहा है। हालांकि उच्च हिमालय क्षेत्र में हल्की बारिश होने से गर्मी से रहता है। लेकिन मैदानी जिलों का तापमान 40 के पार पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार आज भी पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल छाने के साथ कहीं-कहीं गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। कुछ क्षेत्रों में आकाशीय बिजली चमकने और अंधड़ चलने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, टिहरी, नैनीताल, चंपावत, अल्मोड़ा में कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है। कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने, 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से अंधड़ चलने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। दून व आसपास में भी आंशिक बादल छाने के आसार हैं। 17 मई तक प्रदेश में हल्की बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। रविवार 18 मई से मौसम साफ रहेगा। लेकिन, 19 मई के बाद से फिर प्रदेश भर में बारिश के आसार बन रहे हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने चारधाम यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को बारिश के दौरान नदी-नालों और गदेरों से दूर रहने की सलाह दी है।