उत्तराखंड में मानसून अपने आखिरी चरण में है। लेकिन जाते-जाते मानसून जमकर बरस रहा है। आज भी राज्य में भरपूर बारिश होगी। Uttarakhand Weather Update Today मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो से तीन दिन तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र ने अलर्ट जारी किया है। इस दौरान भारी से भारी बारिश की संभावना जताई है। बागेश्वर, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी और उधम सिंह नगर में भारी से भारी बारिश की चेतावनी है। टिहरी, चमोली, नैनीताल, बागेश्वर और ऋषिकेश में भारी बारिश का सिलसिला बीती रात से ही जारी है। ऐसे में मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने लोगों को सुरक्षित रहने की सलाह दी है।
मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया, प्रदेश के पर्वतीय जिलों के साथ मैदानी इलाकों में भी दो दिन भारी से भारी बारिश होने के आसार हैं। हालांकि 14 सितंबर को बारिश हल्की हो जाएगी। मौसम के रेड और ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए राज्य के पांच जिलों में आज स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है। आज देहरादून, चमोली, चंपावत, नैनीताल और बागेश्वर में कक्षा 1 से 12 तक के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि शुक्रवार के लिए देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में भारी से अत्यंत भारी वर्षा की संभावना जताई गईहै। इसे देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी विभागों को अलर्ट पर रहने और सभी तैयारिया समय रहते पूरा करने के निर्देश दिए हैं।