प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के स्थापना दिवस के अवसर पर 9 नवंबर को उत्तराखंड पहुंच रहे। जिसको लेकर प्रशासनिक तौर पर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। CM Dhami on PM Modi tour प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर कम पुष्कर सिंह धामी ने पीएम का स्वागत करते हुए कहा प्रदेश की जनता और प्रधानमंत्री का एक दूसरे से बेहद लगाव है । उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद 2 लाख करोड़ से अधिक की योजनाएं धरातल पर उतर रही है। चार धाम यात्रा ऑल वेदर रोड से लेकर, हवाई सेवा , स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और रोड कनेक्टिविटी को मजबूत किया गया है। केदारनाथ , माणा गाँव , हर्षल, आदि कैलाश और मुखवा जैसे क्षेत्र में पहुंचकर देश के पहले प्रधानमंत्री बने हैं। जिससे प्रदेश की लोकप्रयता देश और विदेश में अत्यधिक बड़ी है।