अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाने वाले कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ एक बार फिर सुर्खियों में है जिसका कारण है उनका बयान जिसमें वो कहते नजर आ रहे है कि देहरादून को ही स्थाई राजधानी घोषित किया जाना चाहिए। Congress MLA Tilak Raj Behad Statment अपने बयान पर अटल रहकर एक बार फिर बेहड़ ने कहा है कि नेता ऊपरी क्षेत्र से निचले हिस्सों में आकार चुनाव लड़ना चाहते है तो देहरादून को स्थाई राजधानी बना दो । अरबों खरबों का इतना बड़ा इन्फ्रास्ट्रक्चर जो देहरादून में है उसे कैसे गैरसैण ले जाया जा सकता है। कुमाऊं के लोग अगर गैरसैण जाते है तो सिंगल सड़कों में 4 5 घंटे जाम में फंसे रहते है , व्यवस्थाएं है नहीं और गैरसैण को राजधानी बनाने की बात कही जाती है ।उन्होंने कहा कि मै बधाई देना चाहता हूं कि किसी भी विधायक ने मेरी इस बात का विरोध नहीं किया कि देहरादून स्थाई राजधानी बननी चाहिए , वोटों के लिए सब बोलेंगे लेकिन आज किसी ने नहीं कहा । राजधानी देहरादून ही बनेगी चाहे आज बने या कल।