तीन दिवसीय विशेष सत्र के समापन पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि जो परिचर्चा हुई उसमें सत्ता पक्ष की ओर से जो लेखा जोखा पेश किया गया वो मात्र झूठ का पुलिंदा है और सच से परे है। Uttarakhand Vidhan Sabha उन्होंने कहा कि सत्तापक्ष द्वारा सदन में प्रस्तुत किए गए आंकड़ों और उपलब्धियों का वस्तुनिष्ठ मूल्यांकन होना चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि राज्य के विकास की वास्तविक तस्वीर सामने लाने के लिए कांग्रेस के दस और भाजपा के तेरह वर्षों के कार्यकाल की तुलनात्मक समीक्षा आवश्यक है। आर्य ने कहा कि राज्य निर्माण के मूल उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए सरकार को आगे के लिए ठोस रोडमैप तैयार करना चाहिए, जिससे रोजगार, औद्योगिक विकास और जनकल्याण को नई दिशा मिल सके।