औली में वर्ल्ड स्नो डे पर स्थानीय स्कीइंग खिलाड़ियों और पर्यटकों ने जमकर बर्फ का लुत्फ उठाया। पर्यटकों के साथ उनके बच्चे भी बर्फ में जमकर मौज मस्ती करते नजर आए। Chamoli Snowfall Skiing In Auli स्की एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड और आइस स्केटिंग एसोसिएशन चमोली की ओर से औली की बर्फीली ढलानों पर हिम दिवस मनाया गया। वहीं, विश्व हिम दिवस के अवसर पर औली की ढलानों पर स्नो स्कीइंग का लुत्फ उठा रहे 75 वर्षीय एवरेस्टर एवं पद्मश्री मोहन सिंह गुंज्याल ने सभी स्कीयरों और पर्यटकों से अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने स्की एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन समेत सभी स्कीइंग खिलाड़ियों और पर्यटन कारोबारियों को विश्व हिम दिवस की शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता धामी ने औली पहुंचकर यहां की हसीन वादियों का आनंद लिया। पूरी तरह से निजी रहे इस कार्यक्रम के बारे में ज्यादा लोगों को भनक भी नहीं लग पाई। बर्फ से ढका औली इन दिनों हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। स्की एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन उत्तराखंड के कॉर्डिनेटर मीडिया प्रभारी संजय कुंवर ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्की महासंघ ने अपने सदस्य देशों में बर्फ के प्रति जागरूकता पैदा करने, बच्चों और उनके परिजनों को स्नो स्पोर्ट्स खेलने को प्रेरित करने के उद्देश्य से साल 2011 से विश्व हिम दिवस शुरू किया था। उन्होंने बताया कि पहला विश्व हिम दिवस की मेजबानी करने का मौका एफआईएस (FIS) संस्था की ओर से हिम क्रीड़ा स्थल औली को ही दिया गया था।