कंटीले तारों में फंसे गुलदार संग सेल्फी लेने पहुंचे युवक, खतरे में पड़ी जान..मची अफरा-तफरी

देहरादून के पुरकुल गांव में गुलदार की धमक से दहशत का माहौल है। फिलहाल वन विभाग की टीम को एक घायल गुलदार की तलाश है जो रविवार को कांटे में फंसने के बाद किसी तरह छूटकर जंगल की तरफ भाग गया।

Share

देहरादून के पुरकुल गांव में युवाओं को गुलदार के साथ सेल्फी लेना भारी पड़ गया। गुलदार ने एक युवक पर पंजा मारकर घायल कर दिया। Leopard Trapped In Wire Fence गनीमत यह रही कि आसपास के शोर शराबे के चलते कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। वरना सेल्फी लेने के चक्कर में युवाओं की जान आफत में पड़ सकती थी। दरअसल रविवार को कुछ लोगों ने पुरकुल गांव में खेत की सुरक्षा में लगे कंटीले तारों में फंसा एक गुलदार देखा। वह खुद को आजाद करने की लगातार कोशिश कर रहा था। इस दौरान, वह दर्द और घबराहट में इधर-उधर छटपटाता रहा। मौके पर मौजूद ग्रामीण वन विभाग को सूचना देने के बजाय उसे देख रहे थे। इस बीच, करीब चार युवक गुलदार को करीब से देखने पहुंच गए। उनमें से दो युवक और आगे बढ़कर उसके पास जाकर सेल्फी लेने लगे।

गुलदार, इंसानों को पास आता देख और ज्यादा छटपटाने लगा। इस खींचतान में वह कंटीले तारों से आजाद हो गया। आजाद होते ही घबराए गुलदार ने पास खड़े युवकों पर हमला कर दिया। एक युवक को पंजा मारकर घायल कर दिया, लेकिन शोर-शराबे के चलते गुलदार ज्यादा देर वहीं नहीं रुका और जंगल की ओर भाग गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। रायपुर रेंज के क्षेत्राधिकारी राकेश नेगी ने बताया कि घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। फिलहाल वन विभाग की टीम उस घायल गुलदार की तलाश कर रही है, जो जंगल में छिपा हुआ है। विभाग ने गांव और आसपास के इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी है। वन विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि रात के समय घर से बाहर न निकलें और जंगली जानवरों के करीब जाने की कोशिश न करें।