उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने मकर संक्रांति के अवसर पर हरिद्वार पहुंचकर गंगा में डुबकी लगाई। Akhilesh Yadav Makar Sankranti Ganga Snan यह अखिलेश यादव का निजी दौरा था। हरिद्वार में पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं को भी इसकी जानकारी नहीं दी गई थी। अखिलेश ने स्नान की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा करते हुए लिखा कि मकर संक्रांति के पावन पर्व पर मां गंगा का आशीर्वाद लिया। इन तस्वीरों को लेकर राजनीतिक हलकों में कई संदेश और अर्थ निकाले जा रहे हैं। दरअसल, उत्तर प्रदेश की राजनीति में अखिलेश को उनके बयानों के कारण घेरा जा रहा है।
अखिलेश यादव ने कहा कि प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर सरकार ने तमाम दावे किए, लेकिन वहां पर सच्चाई कुछ और ही बयान कर रही है। श्रद्धालु परेशानियों से गुजर रहे हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। सरकार गरीब नाविकों की नाव पर पाबंदी लगाकर उनकी रोजी-रोटी छीनने पर उतारू हो गई। अखिलेश ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है। हर कार्य में कमीशनखोरी हो रही है। महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर है। भाजपा सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण अर्थव्यवस्था चौपट हो चुकी है।