अल्मोड़ा बस हादसा: मृतकों की संख्या 30 से ज्यादा, दो ARTO निलंबित..राहत और बचाव कार्य जारी

सीएम ने मृतक परिजनों को 4-4 लाख रूपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये की सहायता राशि देने का निर्देश दिया है। पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए।

Share

अल्मोड़ा जिले के गढ़वाल-रामनगर रूट पर सल्ट तहसील के मारचूला के पास कूपी गांव के समीप एक बस खाई में गिर गई। Almora Salt Bus Accident Update हादसे में 38 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लोग घायल हुए हैं। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है। हादसे के घायलों को रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया है। डिग्री कॉलेज रामनगर के हैलीपैड से 2 गंभीर घायलों को एम्स ऋषिकेश के लिए एयर लिफ्ट किया गया है। बताया जा रहा है कि ये बस गोलिखाल क्षेत्र से यात्रियों को लेकर रामनगर जा रही थी। दुर्घटनाग्रस्त बस जीएमओयू यानी गढ़वाल मोटर्स ऑनर्स यूनियन लिमिटेड की है। बस का नम्बर UK12 PA 0061 है।

मुख्यमंत्री धामी ने मृतक परिजनों को 4-4 लाख रूपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये की सहायता राशि देने का निर्देश दिया है। आयुक्त कुमाऊं मंडल को घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए गए हैं। सीएम धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए। बस 40 सीटर थी। बस में 55 से ज्यादा यात्री थे। हादसे के बाद कुछ यात्री खुद ही बस से बाहर निकल आए। कुछ लोग छिटक कर नीचे गिर गए। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा में बस हादसे पर सचिव आपदा प्रबंधन,आयुक्त कुमाऊं मंडल और डीएम अल्मोड़ा से फोन पर बात कर घटना की जानकारी ली और बचाव और राहत कार्य तेजी से चलाने के निर्देश दिए।