Ankita Bhandari Case: सुप्रीम कोर्ट ने ठुकराई पुलकित की याचिका, कहा- ‘अपराध बेहद गंभीर’

सुप्रीम कोर्ट ने अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य की याचिका को खारिज कर दिया है।

Share

उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला दिया है। Ankita Bhandari Murder Case सुप्रीम कोर्ट ने अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य की याचिका को खारिज कर दिया है। शीर्ष अदालत ने शुक्रवार को पुलकित आर्य की याचिका को ठुकरा दिया है। पुलकित ने अपनी इस याचिका में केस कोटद्वार की कोर्ट से कहीं और ट्रांसफर करने की मांग की थी। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के समक्ष जब ये याचिका आई तो उन्होंने इसे खारिज करते हुए कहा कि अपराध बेहद गंभीर है। मुकदमा जल्द खत्म होना चाहिए। बता दे, पौड़ी जिले के श्रीकोट डोभ की रहने वाली अंकिता भंडारी यमकेश्वर के वनंत्रा रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी करती थी। जो 18 सितंबर 2022 को अचानक रिजॉर्ट से लापता हो गई थी।

इसके बाद वनंत्रा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य ने उसके परिजनों को गुमराह करने के लिए अंकिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसके बाद 24 सितंबर को अंकिता का शव चीला नहर से बरामद हुआ। वहीं, वनंत्रा रिजॉर्ट मालिक पुलकित आर्य, अंकित गुप्ता और सौरभ भास्कर पर आरोप है कि तीनों ने मिलकर अंकिता को चीला नहर में धक्का दिया। जिससे अंकिता की मौत हो गई। इसके अलावा पुलकित पर ये भी आरोप है कि वो रिजॉर्ट में अंकिता से गलत काम करवाना चाहता था, जिस पर अंकिता ने साफ इनकार कर दिया था। जिसे अंकिता की मौत की वजह माना जा रहा है। इस पूरे मामले में लगातार सुनवाई चल रही है।