उत्तराखंड में फिर बड़ा सड़क हादसा: 200 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, एक की मौत

देहरादून में एक बार फिर दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है। जहां विकासनगर के हरिपुर-मीनस मोटर मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। जिससे बच्ची समेत तीन लोग घायल हो गए. जिसमें से एक युवक की जान चली गई है।

Share

राज्य में दर्दनाक सड़क हादसे दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। अब तो शायद ऐसा कोई दिन नहीं होगा जब राज्य के किसी ना किसी हिस्से से सड़क दुघर्टना की दुखद खबर सुनने को ना मिलती हों। एक बार फिर राज्य के देहरादून जिले से दर्दनाक सड़क दुघर्टना की खबर आ रही है। Dehradun Vikasnagar Road Accident देहरादून में छिबरो पावर हाउस के पास कार 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हालांकि समय रहते एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को सुरक्षित निकाला। एसडीआरएफ के फ्लड एक्सपर्ट जवानों ने सूझबूझ से हादसे में घायल दो युवकों की जान बचाई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो युवकों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। कार में एक हिमाचल और दो स्थानीय युवक बताए जा रहे हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, 13 नवंबर को दोपहर के समय एक अल्टो कार संख्या UK 12 C 3803 विकासनगर से कोटी की तरफ जा रही थी। विकासनगर-हरिपुर-मीनस मोटर मार्ग पर छिबरो पावर हाउस के चालक कार से नियंत्रण खो बैठा। जिससे कार खाई में जा गिरी। जिससे कार सवार बुरी तरह से घायल हो गए इसी बीच स्थानीय लोगों ने कार हादसे की सूचना कालसी थाना पुलिस को दी। कार हादसे की सूचना मिलते ही कालसी थाने पुलिस और एसडीआरएफ की तत्काल मौके पर पहुंची। जहां स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया। जिसके तहत घायलों को खाई से बाहर निकाल कर सरकारी अस्पताल विकासनगर पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने युवक अंकित को मृत घोषित कर दिया। जबकि, वाहन चालक को हायर सेंटर रेफर किया गया।