उत्तराखंड में झमाझम बरसेंगे बदरा: छह जिलों में भारी बारिश के आसार, ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत उत्तरकाशी, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

Share

उत्तराखंड में कई दिनों से पहाड़ी व मैदानी इलाकों में बारिश का दौर जारी है। खासकर घने क्षेत्रों में झमाझम वर्षा हो रही है। Yellow Alert For Rain In Uttarakhand बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई इससे सुबह शाम के मौसम में हल्की ठंड भी लौट आई है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत उत्तरकाशी, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि अन्य जिलों में भी कई दौर की तेज बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही इन जिलों में कहीं-कहीं बारिश के तीव्र से अति तीव्र दौर का अनुमान भी मौसम विभाग द्वारा लगाया गया है। ऐसे में लोगों से अतिरिक्त सावधानी बरतने को कहा गया है।

वहीं, देहरादून समेत अन्य जिलों में भी गरज-चमक के साथ तीव्र वर्षा के दौर हो सकते हैं। दून में भी तीव्र वर्षा के दौर जारी हैं। रविवार को सुबह से आंशिक बादलों के बीच दून में धूप भी खिली, हालांकि दोपहर बाद आसमान में घने बादल घिर आए। गरज के साथ कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हुई। शाम तक कुछ क्षेत्रों में बौछारें भी पड़ीं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक, रुद्रप्रयाग में 14, उत्तरकाशी में दो, नैनीताल में दो, बागेश्वर में पांच, देहरादून में एक राज्य व एक जिला समेत 15 ग्रामीण मार्गों में मलबा आ गया है, जबकि पिथौरागढ़ में एक बॉर्डर व 15 ग्रामीण मार्ग, ऊधमसिंह नगर में एक राज्य व एक ग्रामीण मार्ग, चमोली में 20, पौड़ी में पांच और टिहरी जिले में 11 ग्रामीण मार्ग मलबा आने से बंद हैं।