चंपावत में खूनी खेल: टैक्सी चालक की चाकू गोदकर हत्या, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

चंपावत में टैक्सी चालक नरेंद्र मिश्रा पर दिन में हुए विवाद के उपरांत तीन लोगों ने चाकुओं से हमला कर दिया। हमले में नरेंद्र मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए। डॉक्टर ने जांच के बाद नरेंद्र को मृत घोषित कर दिया।

Share

चंपावत जिले से सनसनीखेज मामला सामने आ रहे है। जहां टैक्सी चालक के साथ हुए मामूली विवाद पर तीन लोगों ने उन्हें चाकू गोदकर मौत के घाट उतारा है। Murder By Stabbing In Champawat इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। वारदात परिवहन निगम डिपो कार्यशाला के गेट के सामने नई बस्ती में हुई। घटना को अंजाम देने के बाद हत्याभियुक्त मौके से फरार हो गये। नई बस्ती निवासी व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टर उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया गया है। वहीं हत्या के मामले में संदिग्ध अभियुक्तों की तलाश की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को ग्राम पंचायत बिचई निवासी हरीश भट्ट और नई बस्ती वार्ड नं 05 निवासी नरेंद्र मिश्रा का पीलीभीत चुंगी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया।

स्थानीय लोगों ने दोनों को समझा बुझा कर घर भेज दिया। लेकिन उसके कुछ देर बाद हरीश भट्ट निवासी ग्राम पंचायत बिचई अपने दो साथियों के साथ परिवहन निगम डिपो कार्यशाला के गेट के सामने पहुंचा और फिर विवाद हो गया। विवाद के दौरान ही टैक्सी चालक नरेंद्र पर चाकुओं से हमला कर दिया गया और उसके बाद आरोपी फरार हो गये। घायल अवस्था में नरेंद्र को अस्पताल लें जाया गया। डाक्टर ने 41 वर्षीय नरेंद्र मिश्रा पुत्र व्यास मिश्रा निवासी नई बस्ती वार्ड नं 05 टनकपुर जिला चम्पावत को मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया। फरार हत्या आरोपियों की तलाश की जा रही है।