उत्तराखंड में बीते दिन से ही मौसम का मिजाज बदला गया है। प्रदेशभर के ज्यादातर जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है। प्रदेश के पर्वतीय जिलों में भारी बर्फबारी से पहाड़ों ने सफेद चादर ओढ़ ली है। Uttarakhand Heavy Snowfall 27 दिसंबर के बाद 28 दिसंबर को भी ऐसे ही मौसम रहने वाला हैं। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने बताया कि 2 दिन राज्य में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहने वाला है। लिहाजा प्रदेश में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। शनिवार, रविवार को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात और दून समेत आसपास के निचले क्षेत्रों में हल्की वर्षा होने का पूर्वानुमान है। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, नैनीताल, टिहरी व पिथौरागढ़ जिले के ऊंचाई वालों स्थानों पर बर्फबारी की संभावना है। मौसम के इस बदलाव के कारण तामपान में भी गिरावट आएगी। इसी कारण कुछ जिलों में शीत लहर जैसे हालात हो सकते हैं। ऐसे में विशेष कर बुजुर्ग और बच्चों को ठंड से बचने के लिए सावधानी बरतने की जरूरत है।