पुणे से देहरादून आ रही फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियां

पुणे से देहरादून आने वाली फ्लाइट में बम होने की सूचना मिलने पर हड़कंप मच गया। सुरक्षा एजेंसियों ने विमान की गहन चेकिंग की लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

Share

उत्तराखंड में देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मंगलवार 23 अक्टूबर शाम को उस समय हड़कंप मचा गया, जब सुरक्षा एजेंसियों को पुणे से देहरादून आने वाली फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। Bomb Threat Dehradun Airport रनवे पर उतरते ही विमान को सुरक्षा एजेंसियों ने घेर लिया। तलाशी में फ्लाइट में कोई बम नहीं मिला। फ्लाइट को कुछ देर बाद वापस रवाना कर दिया गया। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए जैसे ही शाम सवा पांच बजे फ्लाइट एयरपोर्ट पहुंची, सभी यात्रियों को उतार कर सुरक्षा एजेंसियों ने विमान की गहन चेकिंग की। किसी प्रकार की संदिग्ध वस्तु न मिलने पर उक्त फ्लाइट को शाम 6.30 बजे हैदराबाद के लिए रवाना कर दिया गया। इस दौरान अन्य फ्लाइट के आवागमन में कोई असर नहीं पड़ा। फ्लाइट सामान्य रूप से संचालित होती रही।

देहरादून एयरपोर्ट के निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि इंटरनेट मीडिया के एक्स हैंडल के जरिये शाम 4:00 बजे एक पोस्ट वायरल की गई। जिसमें देश की 13 फ्लाइट में बम होने की सूचना प्रसारित हुई, जिसमें इंडिगो की देहरादून आने वाली पुणे-देहरादून- हैदराबाद फ्लाइट भी शामिल थी। उक्त फ्लाइट शाम 5:15 पर देहरादून एयरपोर्ट पहुंची, जिसमें कुल 183 यात्री सवार थे। सुरक्षा एजेंसी में शामिल सीआईएसएफ, उत्तराखंड पुलिस, बम निरोधक दस्ता ने विमान की गहन जांच की। विमान में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने के बाद उक्त फ्लाइट को शाम 6:30 बजे हैदराबाद के लिए रवाना कर दिया गया। देहरादून एयरपोर्ट पर बीते 15 अक्तूबर को सीआईएसएफ को एक्स पर अमृतसर से देहरादून आने वाली फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी। जिस कारण फ्लाइट को एयरपोर्ट टर्मिनल से करीब तीन किलोमीटर दूर रनवे के दूसरे छोर पर ले जाकर जांच की गई थी। फ्लाइट में बम की सूचना झूठी पाई गई थी।