दुखद: खेत में धान की रोपाई कर रहे भाई बहन पर बिजली गिरने से मौत, परिवार में मचा कोहराम

खटीमा में धान की रोपाई कर रहे भाई बहन आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई।

Share

उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में खेत में काम कर रहे भाई बहन की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। Brother And Sister Died Due To Lightning दोनों खेत में धान की रोपाई कर रहे थे। दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। जानकारी के अनुसार आज सुबह खटीमा के सीमांत क्षेत्र ग्राम सजना निवासी सुमित सिंह राणा अपनी बड़ी बहन सुहानी राणा के साथ खेत में धान की रोपाई कर रहा था। इसी बीच दोनों भाई बहन आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मूर्छित हो गए. आनन-फानन में परिजन व आसपास के लोग दोनों को खटीमा अस्पताल ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। साथ ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। घटना की सूचना पर क्षेत्रीय विधायक सहित तमाम जनप्रतिनिधि अस्पताल पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया।