उत्तरकाशी मे हादसा! देहरादून से उत्तरकाशी जा रही बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, 20 लोग थे सवार

Share

Uttarkashi Accident News: देहरादून से उत्तरकाशी आ रही उत्तराखंड परिवहन निगम की बस मौरियाणा के पास दुघर्टनाग्रस्त हो गई जिसमें 20लोगों की घायल हो गये। बस मे 21यात्री सवार थे। घटना देहरादून उत्तरकाशी हाइवे की है। मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड परिवहन की बस संख्या UK 07GA 3246 सुबह साढ़े पाँच बजे देहरादून से उत्तरकाशी के लिए चली थी। जब यह रोडवेज बस लगभग सुबह सात बजे मौरियाणा के पास पहुँची तो अचानक बस अनियंत्रित हो गयी और रोड से उतरते हुए बस पेड़ो से टकरा कर खाई मे गिरने से बच गयी। बस मे 20 यात्री सवार बताये जा रहे है। सभी यात्रियो को हल्की फुल्की चोटे आयी है। गनीमत रही की बढ़ा हादसा होने से टल गया। सूचना पाकर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुँची। सभी यात्रियो को बस से बाहर सुरक्षित निकाला गया।