मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की वर्चुअल अध्यक्षता में शनिवार को सचिवालय में अचानक मंत्रिमंडल की बैठक की गई। Dhami Cabinet Decision 21 September बैठक में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, गणेश जोशी, प्रेमचंद्र अग्रवाल और रेखा आर्य शामिल रहे। इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने वर्चुअल रूप से प्रतिभाग किया। सुप्रीम कोर्ट में वर्कचार्ज कर्मचारियों के मामले में 23 सितंबर को होने वाली सुनवाई के दृष्टिगत मंत्रिमंडल में लिया निर्णय जाएगा। वहीं, चारधाम यात्रा फिर से शुरू होने वाली है। ऐसे में यात्रा का किस तरह से प्रबंधन किया जाए, इसको लेकर चर्चा की गई है। साथ ही आपदा और यात्रा दोनों का किस तरह से सामना किया जाए, उसके लिए निर्णय लिया गया। यही नहीं सुप्रीम कोर्ट में जो मामला चल रहा है, उसको देखते हुए लीगल रेमेडी पर चर्चा करते हुए सब कमेटी का गठन करने का निर्णय लिया गया है। वन विभाग के वर्क चार्ज के कर्मियों के वेतन से जुड़ा मामला है। जिसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में 23 सितंबर को सुनवाई होनी है। फॉरेस्ट से जुड़े इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में जवाब दाखिल करना है। बता दें कि कोर्ट ने फॉरेस्ट को आदेश दिया है कि 23 तारीख को कैबिनेट की मंजूरी का नोट पेश करें।