उत्तराखंड में आज फिर बरसेंगे मेघ…इन जिलों में बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी किया अपडेट

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को देहरादून, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल और उधमसिंह नगर जिलों में ज्यादातर जगहों पर बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा बाकी आठ जिलों में अनेक जगह बारिश होने का अनुमान लगाया गया है।

Share

उत्तराखंड में भारी बारिश ने हाल-बेहाल कर दिया है। लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल होता जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आज पूरे उत्तराखंड में बारिश होगी। Uttarakhand Weather News Today 8 जिलों में अनेक जगह हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। 8 जिलों में अधिकांश जगहों पर बारिश का अनुमान लगाया गया है। चारधाम जाने वाले यात्रियों एवं भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह भी दी है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को देहरादून, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल और उधमसिंह नगर जिलों में ज्यादातर जगहों पर बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा बाकी आठ जिलों में अनेक जगह बारिश होने का अनुमान लगाया गया है।

प्रदेश में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के अंतर्गत आने वाली 113 सड़कें बंद हैं। इनमें 23 सड़कें गढ़वाल मंडल और 90 सड़कें कुमाऊं मंडल में हैं। ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को तेजी से इन सड़कों को खोलने के निर्देश दिए हैं। मौसम विभाग ने भूस्खलन की आशंका वाले संवेदनशील स्थानों में रहने वाले लोगों से सतर्क रहने को कहा है। चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों से खड़ी ढलानों पर विशेष सतर्कता बरतते हुए यात्रा करने को कहा है। नदी, नालों और निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सावधान रहने की हिदायत दी गई है। लोगों से मौसम के हर अपडेट पर नजर रखने को कहा गया है, जिससे उनकी यात्रा सुगम हो।