CM धामी ने सड़कों और सरकारी भवनों के निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत की, बनभूलपुरा अतिक्रमण की भूमि पर बनेगा थाना

नैनीताल के हल्द्वानी स्थित बनभूलपुरा से हटाए गए अतिक्रमण की भूमि पर थाना बनभूलपुरा के निर्माण के लिए 390.16 लाख की स्वीकृति सीएम धामी द्वारा की गई है।

Share

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 4 मार्च को राज्य योजना के तहत प्रदेश के कई मुख्य मार्गों और मोटर मार्गों के सुदृढ़ीकरण एवं डामरीकरण के लिए राशि स्वीकृत की। Construction of Thana Banbhulpura इसमें उत्तरकाशी में यमुनोत्री के विकासखंड नौगांव में क्वालगांव झुमराड़ा मोटर मार्ग के बदहाल स्थान को सुदृढ़ीकरण और डामरीकरण करने के लिए 329.71 लाख, जबकि पुरोला के नौगांव सयूरी मोटर मार्ग के लिए 469.53 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। सीएम धामी ने वहीं अल्मोड़ा में एनएच 109 के किमी 73 से विकास भवन होते हुए न्यू कलेक्ट्रट अल्मोड़ा एवं मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा तक मोटर मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुधारीकरण के कार्य हेतु 830.52 लाख रुपए स्वीकृत किए।

मुख्यमंत्री धामी ने बनभूलपुरा से हटाए गए अवैध अतिक्रमण की भूमि पर थाना बनभूलपुरा का निर्माण करने को 3.90 करोड़, चंपावत में थाना बनबसा के लिए नवीन भवन के निर्माण को 4.22 लाख, राजकीय पालीटेक्निक में निर्माण कार्यों को 5.93 लाख की स्वीकृति दी है। मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत रुद्रपुर में हरिचांद-गुरुचांद बंग में सामुदायिक भवन निर्माण को 42 लाख, पिथौरागढ़ की ग्राम पंचायत देवताल गांव सिबोला के चटकेश्वर महादेव मंदिर मेला स्थल व प्राचीन शिव मंदिर के सुंदरीकरण को 1.03 करोड़, चंपावत के हनुमान मंदिर मेला स्थल, लधौली ऐडी मेला स्थल, कालू खाण एवं फुटलिंग मेला स्थल के सुंदरीकरण को 83.61 लाख व डीडीहाट की ग्राम पंचायत भंडारी गांव में जनमिलन केंद्र के निर्माण को 55 लाख की वित्तीय स्वीकृति दी है।