उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड का तीन दिवसीय दौरा करेंगे। वह अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने पौड़ी स्थित अपने पैतृक गांव पंचूर आएंगे। CM Yogi on Uttarakhand tour शादी समारोह में शिरकत करने के बाद वह गांव के पास स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 5 फरवरी को शाम 5 बजे अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंचेंगे, जहां वे रात्रि प्रवास करेंगे। लंबे समय बाद अपने गांव लौट रहे सीएम योगी का स्थानीय लोग भव्य स्वागत करने की तैयारी कर रहे हैं। अगले दिन, 6 फरवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेंगे। दोपहर 2 बजे वे यमकेश्वर ब्लॉक के बनास तल्ला गांव का दौरा करेंगे, जहां वे स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे।
इसके बाद वे पौड़ी जिले के बिथ्याणी गांव में स्थित माया योगी गुरु गोरखनाथ डिग्री कॉलेज में आयोजित किसान मेले में शामिल होंगे। इस मेले में वे किसानों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देंगे और स्थानीय किसानों से संवाद करेंगे। 7 फरवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने परिवार के साथ विभिन्न धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इसके बाद वे अपने भतीजे की शादी में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम योगी अपने परिवार से कम ही मिल पाते हैं, ऐसे में यह अवसर उनके लिए और उनके परिजनों के लिए बेहद खास होगा। सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री योगी महाविद्यालय परिसर में 100 फीट ऊंचे तिरंगे का उद्घाटन भी करेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे।