इन दिनों सोशल मीडिया पर छाने के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार है। कोई खतरनाक स्टंट करने से बाज नहीं आता तो कोई ऐसी जगह वीडियो बनाने की कोशिश करता है, जिससे उनकी जान तक दांव पर लग जाती है। Police Arrested Drunken Youth In Mussoorie ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड के मसूरी में देखने को मिला। मसूरी टिहरी मार्ग पर कुछ युवक शराब पीकर गाड़ी पर खड़े होकर डांस कर रहे थे। जिसके चलते पुलिस ने युवकों को डांट लगाई और उनका चालान भी कर किया। युवक मध्यप्रदेश के बताए जा रहे है, जो मसूरी घूमने आए थे।
अक्सर देता जाता है मसूरी जैसे पर्यटन स्थल पर लोग घूमने की जगह शराब पीने चले जाते है, जिसके बाद खुद के मजे के लिए जान भी दाव में डाल देते है, और इन हरकतों से स्थानीय लोग भी काफी परेशान है। नगर पालिका रोड, पिक्चर पैलेस चौक और कैमल बैक रोड पर शाम ढलते ही शराब पीने वालों का जमघट लग जाता है। निवर्तमान सभासद प्रताप पंवार ने बताया वुडस्टॉक स्कूल के निकट नगर पालिका ने लाखों की लागत से पर्यटकों की सुविधा के लिए हवाघर बनाया है। यहां शराबियों का अड्डा बना है। शहर कोतवाल अरविंद कुमार चौधरी ने बताया कि हुड़दंग की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचती है और कार्रवाई की जाती है।