देहरादून-अल्मोड़ा हेलीकॉप्टर सेवा का शुभारंभ, मुख्यमंत्री धामी ने हेलीकॉप्टर सेवा को दिखाई हरी झंडी

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से अल्मोड़ा के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू कर दी है। जिसका मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित सहस्त्रधारा हेलीपैड से शुभारंभ किया।

Share

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सहस्त्रधारा हेलीपोर्ट पर नवनिर्मित यात्री टर्मिनल का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्‍होंने देहरादून-अल्मोड़ा हेली सेवा की भी शुरुआत की। Almora Dehradun Heli Service Fare दरअसल केंद्र सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय की योजना है कि देश के तमाम शहरों को हवाई मार्ग से जोड़ा जाए। यही सुविधा अब देहरादून और अल्मोड़ा के लोगों को दी गई है। इस समय कोई सड़क से सफर करता है तो उसे देहरादून से अल्मोड़ा पहुंचने में कम से कम 8 घंटे लगते हैं। दोनों जगहों की बीच की दूरी 345 किमी के आसपास है। आज जिस सुविधा की शुरुआत की गई है उसके तहत देहरादून के जौलीग्रांट हवाई अड्डे से अल्मोड़ा के लिए हेलीकॉप्टर सेवा दी जाएगी। इस सुविधा की उपलब्धता की बात की जाए तो हफ्ते के 6 दिन यात्री इसका लाभ उठा सकेंगे। पवन हंस लिमिटेड कंपनी यात्रियों को यह सुविधा देगी।

अगर किराये की बात की जाए तो इस समय प्रति व्यक्ति देहरादून से अल्मोड़ा का किराया 4,989 रुपए तय हुआ है। अगर यात्री देहरादून से हेलीकॉप्टर में उड़ान भरते हैं तो उनके अल्मोड़ा पहुंचने में 55 मिनट लगेंगे। यानी कि 7 घंटे आराम से बचेंगे। हेलीकॉप्टर सुबह 11 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट से अल्मोड़ा के लिए उड़ान भरेगा। इसके बाद दोपहर 12:05 पर अल्मोड़ा से देहरादून एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरेगा। हेलीकॉप्टर की सुविधा से न सिर्फ देहरादून अल्मोड़ा आने वाले सैलानियों को लाभ होगा बल्कि आपातकालीन स्थिति में भी यह सुविधा बहुत मददगार साबित होगी। उदाहरण के लिए यदि किसी मरीज को समय से कहीं पहुंचाना है तो ऐसे में हवाई सेवा का लाभ उसके लिए जीवन रक्षक साबित होगाा। देहरादून-अल्मोड़ा हवाई सेवा शुरू होने से पर्यटन, रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यमुनोत्री, गोचर और जोशियाड़ा के लिए भी जल्द हेली सेवा शुरू होगी।