देहरादून प्रॉपर्टी डीलर मर्डर केस: पहले दोस्त संग की पार्टी, फ‍िर 38 लाख के लिये कर दी हत्या

पटेल नगर क्षेत्र में हुई प्रॉपर्टी डीलर की हत्या का दून पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है। घटना को अंजाम देने वाले एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Share

राजधानी देहरादून के पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र से यमुनोत्री एन्क्लेव कॉलोनी में शनिवार सुबह को प्रॉपर्टी डीलर की हत्या का दून पुलिस ने खुलासा कर दिया है। Dehradun Property Dealer Murder Case पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी को आशारोड़ी के पास के जंगल से गिरफ्तार किया। रुपयों की लालच में आरोपी ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। घटना में फरार अन्य आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की कई टीम दबिश दे रही है। पुलिस पूछताछ में आरोपी सचिन ने बताया कि वह देहरादून में रैपिडो में काम कर रहा था। उसने यमनोत्री विहार फेज-2 में एक कमरा किराये पर लिया था। जहां अक्सर अर्जुन उसके पास आता था। घटना से चार-पांच दिन पहले अर्जुन ने सचिन को बताया मंजेश ने प्रॉपर्टी में अच्छा पैसा कमा रखा है। उसकी प्रॉपर्टी का सारा काम वह ही देखता है। मंजेश के अकाउंट में 38 लाख रुपये हैं। जिसकी सारी डिटेल उसके पास है। यदि वह (सचिन) उसका साथ दे तो दोनों मंजेश को मारकर उसके सारे पैसे निकाल सकते हैं।

अर्जुन की बातों में आकर सचिन ने मंजेश की हत्या करने में हामी भर दी। उसके बाद अर्जुन द्वारा एक-दो बार मंजेश से सचिन की मुलाकात कराई। 29 नवंबर की रात सचिन और अर्जुन ने मंजेश को यमनोत्री विहार कमरे में बुलाया। जहां तीनों ने शराब पी और रात करीब 11 बजे जैसे ही मंजेश अपने घर के लिए कमरे से निकलने लगा तो सचिन और अर्जुन ने मिलकर उसके हाथ पैर पकड़ लिए और उसका गला दबाकर उसे बेहोश कर दिया। उसके बाद पास पड़े जूते के फीते से उसका गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। घटना में फरार अन्य आरोपी अर्जुन की तलाश के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। एसएसपी के मुताबिक, सचिन कुमार पूर्व में भगवानपुर थाने से हत्या के मुकदमे में जेल जा चुका है। कुछ महीने पहले ही वह जमानत पर रिहा हुआ है। जेल में उसकी पहचान अर्जुन नाम के एक व्यक्ति से हुई। अर्जुन भी साल 2019 में डोईवाला में एक हत्या के मामले में जेल गया था।