दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के निर्माण को लेकर हम कब से ये सुनते आ रहे हैं कि ये एक्सप्रेसवे इस दिन से खुलेगा, Delhi Dehradun Expressway Latest Update, जल्द ही आप इस जगह से गुजरते हुए देहरादून मात्र 2 से 2.5 घंटे में पहुंच जाएंगे। ऐसी खबरें कई महीनों से चल रही हैं, लेकिन शायद अब ये लंबा इंतजार खत्म हो चुका है। जी हां, 17 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के पहले चरण का उद्घाटन करने जा रहे हैं। पहले फेज के उद्घाटन के बाद पूरे एक्सप्रेसवे पर 2025 में गाड़ियां फर्राटा भरने लगेंगी। इस एक्सप्रेसवे के पूरी तरह तैयार होने के बाद दिल्ली वाले अक्षरधाम से इस पर चढ़ सकेंगे और 264 किलोमीटर का सफर महज 2.5 घंटे में पूरा हो जाएगा। यह देश का पहला ऐसा एक्सप्रेसवे है जिसे वन्यजीवों के अनुकूल बनाया गया है।
एक्सप्रेसवे दिल्ली और देहरादून के बीच यात्रा को पूरी तरह से बदल देगा। इससे कनेक्टविटी अच्छी होगी और इस मार्ग पर विकास भी बढ़ेगा। यही नहीं, दिल्ली से यूपी की ओर रोज सफर करने वाले हजारों लोगों को भी बड़ी राहत मिली है, उन्हें बॉर्डर तक पहुंचने में करीबन 20 मिनट का समय लगेगा। इससे लोगों का समय भी बचेगा और पैसा भी। देहरादून पहुंचने से पहले आपको 12 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड रोड भी मिलेगी, जिसे वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर कहा जा रहा है। यह घने जंगलों के ऊपर से गुजरेगी और आपको जंगली जानवरों के दर्शन भी हो सकते हैं। यह कॉरिडोर राजा जी नेशनल पार्क से होकर गुजरेगा।