हरिद्वार में पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन और विधायक उमेश कुमार की फायरिंग विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुर्जर समाज की और से बुलाई गई महापंचायत स्थगित होने के बाद भी बवाल हो गया। Haridwar Gurjar Mahapanchayat कुंवर प्रणव चैंपियन जेल में बंद हैं। महापंचायत स्थगित होने के बावजूद हजारों की संख्या में लोग पुलिस की बेरीकेडिंगग तोड़कर रंगमहल तक पहुंच गये। इस दौरान पुलिस से नोकझोंक हुई और जमकर हंगामा हुआ। पुलिस ने रंगमहल का गेट बंद करा दिया। चैंपियन को जेल से रिहा करने और विधायक उमेश कुमार पर धाराएं बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। हजारों की भीड़ लंढौरा पहुंची है। बताया जा रहा है कि भीड़ ने जमकर हंगामा किया है।
वहीं सैकड़ों लोगों की भीड़ बैरिकेडिंग तोड़कर महल के बाहर खड़ी है। कई लोग महल की छत पर भी चढ़े हुए हैं। गुर्जर समाज के लोग महल का गेट खुलवाने की मांग कर रहे हैं। पूरे जिले से पुलिस बल लंढौरा बुलाया गया है। बता दें कि पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को जेल भेजे जाने के विरोध में आक्रोशित हजारों की भीड़ ने बुधवार को लंढौरा पहुंचकर रंगमहल पर प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने भीड़ को रोकने की कोशिश की, जिस पर भीड़ और पुलिस के बीच नोकझोंक हो गई। भीड़ ने बैरिकेडिंग को तोड़ दिया और महल के अंदर जाने की मांग कर रही है। महल के अंदर से पुलिस ने गेट को बंद कर दिया है। बड़ी संख्या में लोग गेट पर चढ़ गए।