उत्तराखंड में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। ताजा मामला टिहरी जिले से आ रही है। Father Son Died In Tehri Accident टिहरी गढ़वाल के कुलाल्डा क्षेत्र में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें पिता और पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर पहुंची रेस्क्यू की टीम ने दोनों के शवों को निकाल लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, जिला नियंत्रण कक्ष, टिहरी के माध्यम से एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली कि चौकी कुमाल्डा क्षेत्रांतर्गत आनंद चौक के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।
एसडीआरएफ टीम उप निरीक्षक राजवर सिंह राणा के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। कार में पिता- पुत्र सवार थे जो मालदेवता से चंबा की ओर जा रहे थे। आनंद चौक के पास अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में कार जा गिरी। कार सवार दोनों व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। एसडीआरएफ टीम द्वारा खाई में उतरकर कड़ी मशक्कत के बाद रोप स्ट्रेचर के माध्यम से खाई से मुख्य मार्ग तक लाकर दोनों के शवों को जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। हादसे में मारे गए मूसा सिंह, पुत्र नैन सिंह, उम्र 57 वर्ष, मनवीर सिंह, उम्र 27 वर्ष निवासी जड़दार गांव चंबा के रहने वाले बताए जा रहे हैं।