उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने दंत चिकित्सा महाविद्यालय को एस0डी0ए0सी0पी0 की बड़ी सौगात दी है। Dhami Govrt Approved SDACP आईएसएस लाभ कोचिंगीय चिकित्सा सेवा संवर्ग के उन चिकित्सा संस्थानों की मांग की गई है जो पर्वतीय और दुर्गम क्षेत्र में अपनी निर्धारित सेवा अवधि पूरी कर लेते हैं। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री पीपुल सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सभी कर्मचारियों के हितों को लेकर लगातार गंभीर बने हुए हैं। इसका परिणाम यह है कि ग्राहकों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो गई है। उन्होंने इस संबध में आदेश जारी करते हुए एस0डी0ए0सी0पी0 से लाभांवित होने वाले दन्त उपभोक्ताओं को शुभकामनाएं दी हैं।
स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि 4 साल की संतोषजनक सेवा और 2 साल की पर्वतीय/दुर्गम सेवा पूरा करने वाले प्रांतीय चिकित्सा सेवा संवर्ग के 63 दंत चिकित्सकों को इसका लाभ मिलेगा। इसके साथ ही 9 साल की संतोषजनक सेवा और 5 साल की पर्वतीय/दुर्गम सेवा पूरा करने वाले प्रांतीय चिकित्सा सेवा संवर्ग के 5 चिकित्सकों को इसका लाभ मिलेगा। इसके साथ ही 20 साल की संतोषजनक सेवा और 9 साल की पर्वतीय/दुर्गम सेवा पूरा करने वाले प्रांतीय चिकित्सा सेवा संवर्ग के 3 चिकित्सकों को इसका लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने कहा चिकित्सकों की मांगों को लेकर सरकार हमेशा गंभीर रही है। साथ ही हर संभव मांग का समाधान करने के लिए शासन लगातार प्रयास कर रहा है.।