17 नवंबर को बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद हुए थे। चारधाम यात्रा खत्म हुए अभी एक हफ्ता भी पूरा नहीं हुआ है कि सरकार ने अभी से अगले साल की यात्रा की तैयारी शुरू कर दी है। Uttarakhand Yatra Authority मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसे लेकर ऑर्डर जारी किया है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द यात्रा प्राधिकरण का गठन किया जाए और अगले साल की यात्रा की तैयारी की जाए। अगले साल यानी 2025 में चारधाम यात्रा अच्छे से हो, इसके लिए कई बदलाव किये जाने का फैसला लिया जा रहा है। यात्रा में व्यवस्था ठीक रहे, इसके लिए यात्रा से जुड़े सभी लोगों से भी की राय ली जाएगी। साथ ही दूसरे राज्यों से आने वाले टूरिस्ट को ऑनलाइन यात्रा की पूरी जानकारी मिल पाए, इसके लिए टूरिज्म डिपार्टमेंट की वेबसाइट को भी बेहतर बनाया जाएगा।
सरकार अब चार धाम के लिए यात्रा प्राधिकरण गठित करने की तैयारी में है। जिसके तहत चारों धामों की व्यवस्थाओं से लेकर पंजीकरण सिस्टम को नए सिरे से डेवलप और दुरस्त करने की योजना पर काम किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यात्रा को बढ़ावा देने के साथ ही इसे व्यवस्थित करने के लिए यात्रा प्राधिकरण का गठन प्राथमिकता पर किया जाए, इसके लिए सभी हितधारकों की राय ली जाए। साथ ही बाहर से आने वाले तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों की सुविधा के लिए पर्यटन विभाग की वेबसाइट को और अधिक बेहतर बनाया जाए, ताकि यात्रा संबंधित सभी जानकारी वेबसाइट पर ही मिल जाए।