DM चमोली ने किया जिला आबकारी का औचक निरीक्षण, अधिकारी ऑफिस से मिले गायब; कार्यवाही के दिए निर्देश

Share

चमेाली के जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने जिला आबकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यालय में कोई भी उपस्थित नहीं था। जिला आबकारी अधिकारी व दो कर्मचारी नदारद मिले। Chamoli District Excise Officer जिस पर डीएम ने आबकारी अधिकारी के साथ ही अन्य कर्मचारियों के एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। साथ ही आबकारी अधिकारी की सर्विस ब्रेक कर दी। जबकि, अन्य कर्मचारियों की वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी। जिलाधिकारी ने बताया कि नए वित्तीय वर्ष में जिले में शराब की दुकानों का व्यवस्थापन किया जाना है। इसको लेकर मंगलवार को आबकारी अधिकारी को बैठक के लिए बुलाया गया था, लेकिन वे कार्यालय में उपस्थित नहीं हुए।

डीएम संदीप तिवारी ने अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश के साथ जिला आबकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जहां कार्यालय से जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी गायब मिले तो वहीं सहायक लेखाकार धीरज भट्ट और कनिष्ठ सहायक मनीष रावत भी कार्यालय से नदारद पाए गए। कार्यालय पीआरडी कर्मचारी के भरोसे छोड़ा गया था। जिस पर जिलाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए आबकारी अधिकारी का एक दिन का वेतन रोकते हुए सर्विस ब्रेक दे दिया है। साथ ही सहायक लेखाकार और कनिष्ठ सहायक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक दिन का वेतन रोकते हुए वेतन वृद्धि पर भी रोक लगा दी है।