देहरादून पुलिस और गोतस्करों के बीच मुठभेड़, पंद्रह हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

देहरादून पुलिस ने आज सुबह थाना सहसपुर क्षेत्र में चैंकिंग के दौरान गौतस्कर और पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गौतस्कर के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। मुठभेड़ में घायल बदमाश को विकासनगर के अस्पताल ले जाया गया।

Share

देवभूमि उत्तराखंड में लगातार गो तस्करी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच राजधानी देहरादून पुलिस ने गौकशी के मामलों में वांछित शातिर बदमाश एहसान को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गौतस्कर के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। Police Encounter Smuggler Injured पुलिस टीम ने घायल गौतस्कर को अस्पताल में भर्ती कराया है। साथ ही एसएसपी समेत अन्य अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। आरोपी पर 15 हजार रुपए का इनाम घोषित था और करीब डेढ़ दर्जन मुकदमे समेत विकासनगर में गौकशी केस में फरार चल रहा था। बुधवार सुबह सहसपुर क्षेत्र के तिमली धर्मावाला के पास पुलिस चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार बदमाश को रोका गया, लेकिन वह भागने लगा। पुलिस टीमों ने उसका पीछा किया।

जिसके बाद तिमली के जंगल में बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की, जिससे बदमाश के पैर में गोली लग गई। मुठभेड़ में घायल बदमाश को विकासनगर के अस्पताल ले जाया गया। मौके पर पहुंचे देहरादून एसएसपी और एसपी विकासनगर ने अस्पताल में अधिकारियों से घटना की जानकारी ली। सहारनपु का रहना वाला गिरफ्तार बदमाश एहसान गौकशी के कई मामलों में शामिल रहा है। वह देहरादून के क्लेमेंट टाउन थाने में वांछित था, साथ ही हरियाणा के कुरुक्षेत्र में भी उस पर मामले दर्ज हैं। विकासनगर और पुरूवाला (सिरमौर, हिमाचल प्रदेश) में हुई गौकशी की घटनाओं में भी वह शामिल था। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट सहित 18 से अधिक मामले दर्ज हैं। रायपुर में हुई गौकशी की घटना में भी उसका नाम सामने आया है।