उत्तराखंड में ED की 5 दवा कंपनियों पर छापेमारी, मनी लॉन्ड्रिंग से कमाए करोड़ों रुपये

Share

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को प्रदेश में ऋषिकेश, हरिद्वार और काशीपुर में पांच फार्मा कंपनियों पर छापे मारे। मामला नशा तस्करों से इन कंपनियों के गठजोड़ का बताया जा रहा है। ED Raids On Drug Company इन कंपनियों में सीबी हेल्थकेयर, सीमिलेक्स फार्माकेम ड्रग्स इंडस्ट्रीज, बायोजेनिक ड्रग्स प्राइवेट लिमिटेड, सोल हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड और एस्टर फार्मा शामिल हैं। यहां पर विभिन्न तरह के दवाईयों और अन्य सामग्री के स्टॉक की जांच की जा रही है। नशा तस्करों और फार्मा कंपनियों के गठजोड़ के विरुद्ध ईडी की यह कार्रवाई उत्तराखंड के साथ ही उत्तर प्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र में एक साथ 15 ठिकानों पर की गई। ईडी सूत्रों के अनुसार ईडी ने यह कार्रवाई एसटीएफ की ओर से बीते वर्ष दर्ज एफआइआर के आधार पर की गई।

कुंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कुंडा में स्थित सोल हेल्थ केयर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नामक एलोपैथिक दवा निर्माता कंपनी में ईडी की टीम ने छापेमारी की। यह एक बड़ी कार्रवाई है। ईडी की टीम ने आज दवाई फैक्ट्री में प्रवेश कर गेट बंद कर दिये। यहां तक कि कुंडा थाना पुलिस को भी गेट के अंदर इंट्री नहीं करनी दी गई। यह कंपनी लगभग 20 सालों से एलोपैथिक दवाइयां का निर्माण का कार्य कर रही है। ऐसे में यह सवाल उठता है कि क्या यह कंपनी अपने कार्यों में कोई अनियमितता या अवैध गतिविधि में शामिल थी? 20 दिन पहले इसी दवा कंपनी के यहां पर्यावरण विभाग ने छापेमारी करते हुए अवैध गतिविधियों में शामिल पाया था। फैक्ट्री मालिक विभाग को कोई ठोस जानकारियां उपलब्ध नहीं कर पाया। दिलचस्प बात यह है कि इस दवाई कंपनी के गेट पर कोई साइन बोर्ड या दीवार पर नाम लिखा हुआ नहीं है।