उत्तराखंड में रुक-रुककर बारिश देखने के लिए मिल रही है। वहीं मैदानी इलाकों में दोपहर के समय तेज धूप खिलने से लेकर रिमझिम बारिश भी हो रही है, जिससे उमस से राहत मिल रही है। Uttarakhand Weather Report Today बुधवार को उत्तरकाशी, हरिद्वार और उधमसिंह नगर के अनेक स्थानों और प्रदेशभर के अन्य जनपदों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है। बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ जनपदों में इस दौरान कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है इसे देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने 23 जून तक का मौसम का अलर्ट दिया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के मौसम का अलर्ट भी जारी कर दिया है। इस अलर्ट के अनुसार आने वाली 23 जून तक बारिश होती रहेगी। अभी ये प्री मानसून बारिश है। ऐसी उम्मीद है कि लेट हुआ मानसून जल्द ही उत्तराखंड में दस्तक दे देगा।